किसान आंदोलन के चलते अब नींद से जागे समाजसेवी अन्ना हजारे

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पास किए तीन कृषि बिलों को लेकर आज किसानों ने भारत बंद किया. जबकि राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पिछले 12 दिन से लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के समर्थन में विपक्ष के अलावा तमाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी उतरे हैं.

अब अन्नदाताओं का साथ देने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे भी मैदान में आ गए हैं. किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे मंगलवार को एक दिन के अनशन पर बैठे.अन्ना हजारे ने कहा कि देशभर में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और वह किसानों के हित में कदम उठाए.

हजारे ने एक संदेश में कहा मैं देश के लोगों से अपील करता हूं, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह पूरे देश में चलना चाहिए. सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है और इसके लिए किसानों को सड़कों पर उतरना होगा. लेकिन कोई हिंसा ना करें.

अन्ना हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सड़कों पर आने और अपना मुद्दा हल कराने का यह सही समय है. उन्होंने कहा मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा.

हजारे ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग को स्वायत्तता देने और एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने सरकार को सीएसीपी को स्वायत्तता नहीं देने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें ना लागू करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, कभी मांगें पूरी नहीं करती.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *