आंध्र प्रदेश पुलिस ने तीगलामेट्टा वन क्षेत्र में छह नक्सलियों को मार गिराया

आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम जिले के तीगलामेट्टा वन क्षेत्र में छह नक्सलियों- तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, विशाखापत्तनम जिले के मम्पा थाना क्षेत्र के तीगलामेट्टा वन क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना मिलने पर चरमपंथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिस और माओवादियों के बीच सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी हुई, जिसमें छह माओवादी मारे गए।पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की पहचान अर्जुन (डीसीएम), अशोक (डीसीएम), संतू नचिका (एसीएम), ललिता (पीएम), पाइक (पीएम) के रूप में की है, जबकि एक महिला माओवादी की पहचान नहीं हो सकी है।

अधिकारी ने कहा, ऐसा लगता है कि कुछ घायल माओवादी बच गए हैं, जबकि पुलिस ने उनसे सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार का आश्वासन देकर आत्मसमर्पण करने की अपील की है।विशाखापत्तनम जिले के पुलिस अधीक्षक बी. कृष्ण राव ने भी माओवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की और मौजूदा नीति के अनुसार सभी लाभों का वादा किया।

यह मुठभेड़ मम्पा थाना क्षेत्र के कोयुरु इलाके के आसपास हुई और तलाशी अभियान जारी है।आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, गौतम सवांग ने कहा कि पुलिस ने विश्वसनीय इनपुट मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।पुलिस ने अभियान स्थल से एक एके-47 राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक कार्बाइन, साहित्य, किट बैग और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *