अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 34 प्रतिशत मतदान

elections-voting

अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बहिष्कार के आह्वानों को नजरअंदाज करते हुए करीब 34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.अनंतनाग क्षेत्र में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और सात अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार मतदान करने वालों की संख्या पिछले विधानसभा चुनावों से पांच प्रतिशत कम है.

मतदान स्पष्ट रूप से रमजान के पवित्र माह के कारण आज सुबह धीमी गति से शुरू हुआ और धीरे धीरे इसमें तेजी आई. इस उपचुनाव के लिए कुल 34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस वर्ष सात जनवरी को निधन हो जाने के कारण यहां उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) शांतमनु ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हुआ.उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ. इस दौरान 4229 प्रवासी मतदाताओं समेत कुल 84,067 मतदाताओं में से 28,446 मतदाताओं ने मतदान किया.सीईओ ने बताया कि 42,840 पुरूष मतदाताओं एवं 41,227 महिला मतदाताओं में से 15,384 पुरूष एवं 13,062 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस दौरान 638 विस्थापित मतदाताओं ने मतदान किया. शांतमनु ने कहा कि विस्थापित मतदाताओं के लिए जम्मू में भी 13 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इसके अलावा उधमपुर और दिल्ली में भी एक-एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया था. इन तीनों स्थानों पर तीन अतिरिक्त प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए थे.

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने दो सामान्य प्रेक्षकों, एक व्यय प्रेक्षक और एक पुलिस एवं सुरक्षा प्रेक्षक समेत चार पेक्षकों को निगरानी के लिए तैनात किया था.उन्होंने बताया कि 117 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए 118 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. मतदान शुरू होने से पहले गंगयाल जम्मू में एक ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी पैदा होने के कारण उसे बदला गया.

शांतमनु ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर 582 कर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि 61 निर्दिष्ट स्थलों पर 102 मतदान केंद्र स्थापित किए गए जिनमें से 52 अति संवेदनशील एवं 50 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल थे. 

उन्होंने कहा कि 20 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और पांच मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध थी ताकि चुनावी प्रक्रिया को कवर किया जा सके.शांतमनु ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ और अब तक क्षेत्र के किसी भी हिस्से में हिंसा और किसी अप्रिय घटना का मामला दर्ज नहीं किया गया. मतगणना 25 जून को होगी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *