प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को शनिवार को उनके 52वें जन्मदिन पर शुभकामनायें दीं.मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं और ईश्वर से उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती, ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, संचार मंत्री मनोज सिन्हा तथा मोदी सरकार के कई मंत्रियों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों एवं देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शाह को उनके जन्मदिन की बधाई दी.भाजपा मुख्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाह के जन्मदिन पर मिठाइयां बांटीं.