उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी और वे चुनाव उसके लिये असम से भी ज्यादा आसान साबित होंगे। उन्होंने प्रदेश में समाजवादी पार्टी को भाजपा का मुख्य प्रतिद्वन्द्वी बताया।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार पर परोक्ष प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि वहां भारी अव्यवस्था है और जातिवाद भी एक बड़ा कारक है। असम की जीत और केरल में पार्टी को मिले मतों से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भाजपा की मुख्य प्रतिद्वन्द्वी होगी और प्रदेश में जीत हासिल करना असम से भी आसान होगा क्योंकि वहां पार्टी के पास अपनी ताकत है।
केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर यहां वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिये किसी नाम का ऐलान करेगी भी या नहीं।
उन्होंने इस बारे में मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए साफ कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।राम मंदिर के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि राम मंदिर हमारे एजेन्डा में है और वे राम मंदिर का निर्माण सर्वसम्मति से अथवा अदालत के आदेश से करने के पक्षधर हैं।