अमित शाह को फिर से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान

Amit-Shah-asks-19207

अमित शाह को फिर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए औपचारिकता के तौर पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का नाम प्रस्तावित किया. उनके अलावा राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री प्रस्तावक बने.

इससे पूर्व अमित शाह पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे और अपना 17 सेट का नामाकंन दाखिल किया. इस मौके पर बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनााया जा रहा है. वहां बड़ी संख्या में अमित शाह के समर्थक पहुंचे हैं और ढोल बजाए जा रहे हैं. शाह का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया था और नया कार्यकाल पूरे तीन साल का होगा.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाह के कार्यकाल में पार्टी ने नई ऊंचाईयों को छुआ है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमित शाह ने चुनाव के दौरान अहम भूमिका निभाई जिसका फायदा पार्टी को हुआ. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि शाह ग्राउंड लेबल पर कार्यकर्ताओं के साथ जुडे रहते हैं जिसका फायदा पार्टी को होता है.

पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. देशभर से 1500 से ज्यादा प्रदेश व जिला स्तर के नेताओं को दिल्ली बुलाया जा चुका है. पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पार्टी मुख्यालय पर मौजूद रहें. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को चंडीगढ़ के एक कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे.

पीएम मोदी शाह व उनकी टीम के सम्मान में सोमवार को रात्रिभोज देंगे. मई 2014 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कैबिनेट में शामिल होने के बाद शाह को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बीजेपी में निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की परंपरा रही है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *