आप सरकार ने जो हेल्पलाइन 1031 शुरू की थी, उसमें मिली शिकायतों के आधार पर महज 7 ही केस दर्ज किए गए हैं और करीब 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। 5 अप्रैल को शुरू हुई इस हेल्पलाइन का यह आंकड़ा 27 मई 2015 तक है, जबकि सरकारी पोस्टरों पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है।एक आरटीआई में पूछे गए सवालों के जवाब में दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) की तरफ से खुलासा किया गया है कि हेल्पलाइन 1031 के शुरू होने से लेकर 27 मई 2015 तक इसके जरिए 261 शिकायतें मिलीं। इनमें आरोपियों के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए गए और 7 आरोपियों को ही तब तक गिरफ्तार किया गया था। दूसरी तरफ शहरभर में जगह-जगह लगे आप सरकार के पोस्टरों को देखें तो उनमें अब तक 35 के करीब अधिकारियों के गिरफ्तार होने और 155 के आसपास अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने का दावा किया जा रहा है।
मामले में आरटीआई दाखिल करने वाले आयानगर निवासी वेदपाल कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली सरकार के पोस्टरों में किए जा रहे दावों की हकीकत का पता लगाने के लिए यह आरटीआई दाखिल की थी। आरटीआई में पूछे गए सवाल के जवाब में एसीबी ऑफिस ने जो जानकारी दी, उसमें और सरकारी दावे में जमीन आसमान का अंतर मिला। वेदपाल ने 12 मई को दाखिल आरटीआई में एसीबी ऑफिस से पूछा था कि सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली सरकार ने जो हेल्पलाइन 1031 शुरू की थी, उसके जरिए अभी तक कितनी शिकायतें मिलीं, उन शिकायतों के आधार पर कितनी एफआईआर दर्ज की गई