अरुणाचल प्रदेश में विशालकाय सी-17 ग्लोबमास्टर विमान गुरुवार को चीन-भारत सीमा से महज 29 किलोमीटर दूर मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर उतरा.केवल 4200 फुट लंबी लैंडिंग सतह के साथ 6200 फुट की ऊंचाई पर विमान उतरा और अधिक ऊंचाई पर कम स्थान में उतरने की अपनी क्षमता की पुष्टि की.
अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले की यारग्याप घाटी में मेचुका स्थित एएलजी को हाल ही में उन्नत किया गया था.अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मेचुका 1962 में भारत-चीन सुद्ध के दौरान एक महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान था.
वायु सेना ने 1962 में डकोटा और ओटर के साथ इलाके में अपना अभियान शुरू किया था और उसके बाद अंतोनोव 32, जो ए एन 32 के नाम से लोकप्रिय है अक्तूबर 2013 तक यहां से संचालित किया जाता था, लेकिन उसके बाद इसे उन्नत करने का काम शुरू कर दिया गया.