भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिली पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

amit-shah4

जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की अटकलों के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि महबूबा बिना किसी सुरक्षा के एक कार में बैठकर अमित शाह के आवास पहुंची थी। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। जल्द ही सरकार बनाने के किसी मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक महबूबा एक मुलाकात पीएम मोदी से भी कर सकती हैं। लेकिन वह मुलाकात तब होगी जब सरकार गठन पर अमित शाह और महबूबा दोनों अंतिम रूप से मुहर लगा देंगे।

जहां तक सरकार गठन में पेंच का सवाल है तो पीडीपी वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में दिये उस बयान पर जोर दे सकती हैं जिसमें उन्होंने राज्य में सभी परियोजनाओं के तेज क्रियान्वयन का वादा किया था। पीडीपी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अपना रुख कड़ा कर लिया था तथा गठबंधन बहाल करने के लिए राज्य के विकास के लिए ठोस योजनाओं की मांग की थी। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए कई दिनों से राजधानी दिल्ली में हैं। 

दोनों पार्टियों ने इस बैठक पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है, लेकिन इसके बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि यह दोनों पार्टियों द्वारा गठबंधन बहाल करने से पहले किये जाने वाले गहन प्रयासों का एक हिस्सा है। सईद के समय के गठबंधन के शिल्पकारों में से एक माने जाने वाले राज्य के पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्रबू के बारे में भी कहा जा रहा है कि वह पीडीपी और भाजपा को साथ लाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के 27 और भाजपा के 25 विधायक हैं।मालूम हो कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में 8 जनवरी को तब राज्यपाल शासन लगाया गया था जब महबूबा ने शासन नहीं संभालने का निर्णय किया था। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *