Ab Bolega India!

ग्लोबल डेवलपमेंट में योगदान के लिए तैयार भारत

Narendra-Modi.jpg12

विकास की आवश्यकता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक विकास के नए इंजन के तौर पर योगदान देने के लिए तैयार है और एक वृहद भारतीय अर्थव्यवस्था से विश्व को ‘कई लाभ’ होंगे। मोदी ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) में अमेरिकी कारोबारी समुदाय को अपने संबोधन में कहा, ‘अब समय आ गया है, जब विश्व को विकास के नए इंजन की आवश्यकता है।

यदि ये नए इंजन लोकतांत्रिक इंजन हों तो बेहतर होगा।’ प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों और नीतियों के उदारीकरण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत आज वैश्विक विकास के नए इंजन के तौर पर योगदान देने के लिए तैयार है। एक वृहद भारतीय अर्थव्यवस्था के विश्व के लिए कई लाभ हैं’।

उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की सबसे तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक के तौर पर उभरा है। उन्होंने अमेरिकी कारोबारियों से भारत आकर निवेश करने और कुशल विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की अपील भी की।

Exit mobile version