जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में एनएसए अजित डोवाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि शामिल हुए. गृहमंत्री के घर हुई बैठक के बाद एनएसए अजित डोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. गुजरात सरकार ने हमले में मारे गए लोगों को 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा की है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई बैठक में आईबी निदेशक, एनएसए, रॉ प्रमुख, गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारी शामिल हुए. खबर है कि इस बैठक में आईबी ने स्पष्ट किया है कि हमने इस प्रकार के हमले को लेकर कई बार अलर्ट जारी किया था. उधर श्रीनगर में आज जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम महबूबा और डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने ने घायलों से मुलाकात की. वहीं आज सुबह कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले से बेखौफ बाबा बर्फानी के भक्तों का एक और जत्था आज जम्मू बेस कैंप से रवाना हुआ. बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ 3279 यात्रियों ने का ये जत्था आज सुबह 3 बजे पहलगाम और बालटाल के रवाना हुआ.
इस दौरान भोले बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने भी श्रीनगर में मीटिंग बुलाई है. जम्मू बेस कैंप पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. मालूम हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
हमले में पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. आतंकियों ने बस को उस समय निशाना बनाया जब वह अमरनाथ से दर्शन कर वापस लौट रही थी. ये हमला उस बस पर हुआ जिसमें सभी यात्री गुजरात के रहने वाले थे. बीएसएफ का एक हेलीकॉप्टर मारे लोगों के शव को लेकर श्रीनगर से सूरत के लिए रवाना होगा.
उधर घटनास्थल पहुंचे सीआरपीएफ के आईजी (ऑपरेशंस) जुल्फिकार हसन ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा की जा रही है. यात्रा जारी है और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि यात्रा शांतिपूर्व जारी रहे. आज सुबह से ही अनंतनाग में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आतंकी हमले के बाद से जम्मू में मोबाइल डाटा सर्विस रोक दी गई है.
केवल बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा जारी है वो भी तय स्पीड से काम कर रही है. वर्ष 2000 के बाद से यह इस सालाना तीर्थयात्रा पर सबसे घातक हमला है. पुलिस ने कहा कि रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर जीजे 09 जेड 9976 पंजीकरण संख्या वाली बस पर खानाबल के पास उस समय हमला हुआ जब वह जम्मू जा रही थी.