Ab Bolega India!

21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है. जम्मू कश्मीर के LG जीसी मुर्मू बाबा बर्फानी की पूजा की. इसी बीच, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है. इसके अलावा, इस बार बाबा बर्फानी खुद आपको दर्शन देने आ रहे हैं. आज से पवित्र गुफा में दिव्य आरती शुरू हो गई, जिसका पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारण किया गया.

1 दिन में गुफा तक 500 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत मिलेगी.बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं कोरोना की जांच करानी होगी. जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा.55 साल के कम आयु के भक्तों को ही अनुमति देने पर विचार चल रहा है.

हेलीकॉप्टर की बुकिंग को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था हो सकती है. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम यात्रा के स्वरूप को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने वैकल्पिक सड़क मार्ग नीलग्रथ से बालटाल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की.

प्रशासन ने यात्रा के मार्ग पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए हैं. इस बार यात्रा 23 जून से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसमें देरी हुई है.

Exit mobile version