अमरनाथ यात्रा के लिए भारत सरकार ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए इस साल सेटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा बुलेट प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. कैम्पों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री  जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ हिंदुओं की नहीं है.

इसको सफल बनाना भी सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों का काम नहीं है बल्कि हम सबका है. यह यात्रा हिंदुस्तान की मिलीजुली तहजीब की प्रतीक है क्योंकि यात्री हिंदू होते हैं और मेजबानी दूसरे समुदाय के लोग करते हैं.जितेंद्र सिंह के मुताबिक़ खतरे को देखते हुए यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई बैठकें कीं.

साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन की मांग पर इस साल दोगुने सुरक्षा बल यात्रा के लिए तैनात किए गए हैं.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल सुरक्षा बलों की 115 कम्पनियां यात्रा के लिए तैनात की थीं. इस साल इनकी संख्या दोगुनी है. इस साल मंत्रालय ने 210 कम्पनियां यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात की हैं. वैसे घाटी में हो रही हिंसा का असर अमरनाथ यात्रा पर पड़ा है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन में 6 से 10 फीसदी की गिरावट आई है. अब तक 2.30 लाख यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. कश्मीर डिवीजन के एक सीनियर अफसर ने एनडीटीवी से कहा कि “अभी शुरुआत है. यात्रा सात अगस्त तक चलेगी. तब तक और यात्री भी रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

वैसे मंत्रालय का आकलन है कि खतरा उन मुसाफिरों को लेकर ज्यादा है जो बिना रजिस्ट्रेशन कराए आ जाते हैं. खुफिया इनपुट के मुताबिक फिदायीन हमला ऐसे ही यात्रियों पर हो सकता है. इसीलिए पूरे रूट को सेनिटाइज किया जा रहा है, खासकर बालटाल वाले रूट को, क्योंकि यह छोटा है और ज्यादातर यात्री यही रास्ता पसंद करते हैं.

खतरे का आकलन और सुरक्षा के इंतजाम खुद देखने के लिए केंद्रीय गृह सचिव भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वे भी बाबा बर्फानी के पहले दर्शन गवर्नर एनएन वोहरा के साथ करेंगे. सीआरपीएफ के मुताबिक अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को जम्मू के भगवती नगर में स्थित बेस कैंप से रवाना हुआ. इस जत्थे में 2280 तीर्थयात्री शामिल हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *