सपा में शामिल हो सकते है अमर सिंह।वापसी की अटकलों के बीच अमर सिंह ने इस विषय पर अपने पत्ते नहीं खोले, लेकिन कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह मेरे बड़े भाई थे, हैं और रहेंगे.मनुष्य का भाग्य कब किस करवट बैठे, कुछ नहीं कहा जा सकता. आजम खां समेत किसी का नाम लिए बगैर कहा है कि मुलायम सिंह यादव के बाद उनके बारे में अब किसी के भी कुछ बोलने का कोई मतलब नहीं है.
बातचीत में अमर सिंह ने कहा, अभी मैं लखनऊ में हूं और नए लोकायुक्त संजय मिश्र के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आया हूं जो मेरे गृह जनपद आजमगढ़ से जुड़े कन्हैया लाल मिश्र के परिवार से हैं. इससे पहले भी मैं गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में मुलायम सिंह के साथ था, चाहे अस्पताल का उद्घाटन हो, उनका जन्मदिन हो या दिवंगत जनेर मिश्र से जुड़ा कार्यक्रम हो.
उन्होंने कहा कि भले ही मैं इस समय सपा में नहीं हूं लेकिन मुलायम से मेरा दिल का रिश्ता है. मुलायम से रिश्ते के सामने विधायकी, सांसद पद बहुत छोटी चीज है. यह पूछे जाने पर कि क्या वे सपा में शामिल होंगे, सपा के पूर्व महासचिव ने कहा कि पुरुष का भाग्य कब किस करवट ले, कुछ नहीं कहा जा सकता.आजम खान पर चुटकी लेते हुए अमर सिंह ने कहा कि आजम बड़े और कद्दावर नेता हैं. सपा के खम्भे हैं, चुनावी वर्ष में आजम सपा की जरूरत हैं इसलिए उनके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहूंगा.