सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश ने शराबबंदी का एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सिलसिलेवार तरीके से शराब की दुकानें बंद होंगी। इस साल हमने नर्मदा के किनारे 58 दुकानें बंद कर इसकी शुरुआत कर दी है। वह रविवार को नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान एक सभा के बोल रहे थे। इसके बाद लिकर कंपनियों के स्टॉक्स में 8% तक की गिरावट आई।
वहीं, कांग्रेस ने इसे जनता को गुमराह करने की कोशिश बताया है। सरकार के स्पोक्सपर्सन नरोत्तम मिश्रा ने इस पर कोई बयान नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट अरुण यादव ने कहा शिवराज भले ही ऐसी बयानबाजी कर रहे हों, लेकिन सरकार की कथनी-करनी में फर्क है। इस वक्त प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर जनता आंदोलन कर रही है।
लेकिन वित्तमंत्री जयंत मलैया स्कूलों और बस्तियों में नई दुकानें खुलवा रहे हैं।प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब शराबबंदी की कोशिश की गई। अगर हमारी सरकार बनती है, तो 100% शराबबंदी लागू होगी। अगले असेंबली इलेक्शन में ये मुद्दा रहेगा।सीएम के बयान के बाद जयंत मलैया ने कहा है कि रेसिडेंशियल इलाकों में खुली शराब दुकानों की जांच करेंगे।
बीजेपी स्पोक्सपर्सन रजनीश अग्रवाल ने कहा कि सीएम ने पहले फेज में नर्मदा के 5 किमी के दायरे में आने वालीं 58 दुकानें बंद कराई हैं। इसके बाद धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक महत्व की जगहों से दुकानें हटाई जाएंगी।शिवराज पूर्ण नशाबंदी की बात करते हैं। लेकिन यह तब तक मुमकिन नहीं, जब तक कि लोग खुद जागरुक ना हों। कई राज्यों में शराबबंदी फेल रही है। इसलिए सरकार पंचायतों में कमेटी बना रही है।
सीएम ने रविवार को नरसिंहपुर जिले के हीरापुर में नमामि देवी नर्मदे प्रोग्राम के दौरान कहा, ”धीरे-धीरे शराब की सभी दुकानें बंद कर पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू करेंगे। पहले फेज में नर्मदा के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में दुकानें बंद कराई हैं।दूसरे फेज में रेसिडेंशियल इलाकों, स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थानों के आसपास दुकानें खोलने की इजाजत नहीं देंगे। शराब की लत छुड़ाने के लिए जल्द ही एक कैम्पेन भी शुरू करेंगे।
शिवराज के बयान के बाद प्रदेश में लिकर कंपनियों के स्टॉक में 8% गिरावट देखने को मिली। सोम डिस्टिलरी के स्टॉक में सबसे ज्यादा 7.66% की गिरावट आई।इसके अलावा रैडिको खेताना में 7.30%, पायोनिर डिस्टिलरी में 5.20%, एसोसिएट अल्कोहल में 5%, विनसम ब्रेवरीज में 4.35%, यूनाइटेड स्प्रिट्स में 3.81% और ग्लोबस स्प्रिट्स के स्टॉक में 3.31% गिरावट देखी गई।