केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2021 रद्द कराने की अपील की है. देश भर के 1 लाख छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर परीक्षाओं को फिलहाल के लिए रद्द कराने की मांग की है.
कई राज्य सरकारों ने भी अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें बदल दी हैं. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर छात्रों के हित में कई फैसले लिए जा रहे हैं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में साढ़े 13 हजार सामने आ चुके हैं.
इस बार की वेव ज्यादा खतरनाक है और इससे यूथ ही ज्यादा प्रभावित हो रहा है. ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 में 6 लाख छात्र बैठेंगे और यह सभी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
ऐसे में वे चाहते हैं कि परीक्षाओं को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया जाए.अरविंद केजरीवाल ने बीते 10-15 दिनों का डाटा देखते हुए बताया कि 65% मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं. देश के यूथ पर अपने साथ ही अपने परिजनों की भी जिम्मेदारी है.
इसलिए इस बार ज्यादा एहतियात बरतना जरूरी है. जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक अपने घरों से बाहर न निकलें.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं.
नए प्लान के मुताबिक, कम लक्षण वाले मरीजों को बैंक्वेट हॉल में रखने का विचार चल रहा है और ज्यादा गंभीर लक्षण वाले मरीज अस्पताल में रहेंगे. कुछ अस्पतालों को 100% कोविड-19 के मामलों के लिए रिजर्व कर दिया गया है.
वहीं, जिन मरीजों को बेड की जरूरत नहीं होगी, उन्हें होटल या अपने घर में ही क्वारंटाइन होना होगा. साथ ही उन्होंने ठीक हो चुके मरीजों से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की है.इस बार दिल्ली में कोरोना की चौथी वेव मानी जा रही है. ऐसे में सभी को अपना ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है.