एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टर को औपचारिक रूप से पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) में शामिल किया गया। हेलीकॉप्टर को ईएनसी के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल ए.बी. सिंह की मौजूदगी में ईएनसी में शामिल किया गया।
तीन हेलीकॉप्टरों ने नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस देगा में उड़ान भरी, ताकि उन्हें 322 देगा उड़ान के रूप में शामिल किया जा सके।
एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टर कई तरह की खूबियों से लैस है, जो इसे भारतीय नौसेना का हर मौसम में इस्तेमाल करने वाला, बहु-भूमिका वाला हेलीकॉप्टर बनाता है। पहला हेलीकॉप्टर इस साल अप्रैल में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
एक बयान में कहा गया है कि इन समुद्री टोही और तटीय सुरक्षा (एमआरसीएस) हेलीकॉप्टरों के अधिग्रहण से पूर्वी नौसेना कमान को देश के समुद्री हितों की खोज में बल की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा बढ़ावा मिला है।हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित, ये अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर देश की आत्मनिर्भर भारत की खोज में एक बड़े कदम का प्रतीक हैं।