Ab Bolega India!

उत्तर प्रदेश में सूखे से निपटने पर अखिलेश यादव बोले

akhileshyadav-pti

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सूखे और पीने के पानी की समस्या की मार झेल रहे बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों की मदद के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों की मदद कर रही है. किसी भी गरीब को भूखे मरने के लिये नहीं छोड़ दिया जायेगा. प्रदेश सरकार हर संभव मदद करने में लगी है. 

सूखाग्रस्त बुंदेलखंड इलाके के ललितपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां छह परियोजनाओं का लोकार्पण तथा इतनी ही परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि सूखे से निबटने के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी.यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा सूखा बुंदेलखंड में है. प्रदेश सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की समस्यों पर पूरा ध्यान दे रही है. गरीबों को खाने के लिये राहत पैकेट दिये जा रहे हैं और पीने के पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गयी है. इस क्षेत्र के लिये कई योजनायें चलाई गयी हैं.

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुंदेलखंड में सूखे ने निबटने के लिये किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है. प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से किसानों तथा गरीबों को मदद पहुंचा रही है. राज्य में बिना भेदभाव सबसे ज्यादा मदद किसानों को दी जा रही है.
यादव ने कहा कि राज्य में सपा सरकार ने कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाए चलाई जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लैपटॉप बाटने पर सवाल खडे किये हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या बिना लैपटॉप के डिजिटल इंडिया नहीं हो सकती है.उन्होंने कहा कि बीमार लोगों की मदद के लिये आज 108 एम्बुलेंस शीघ्र मौके पर पहुच जाती हैं. सबसे बडी समाजवादी पेंशन योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी है जिससे गरीब महिलाओं को इसका सीधे लाभ मिल रहा है. 

Exit mobile version