यूपी में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.इसमें कहीं कोई शकशुभा नहीं है. मैं आप सभी को नेताजी (मुलायम) का ही संदेश सुना रहा हूं.मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर समाजवादी पार्टी में चल रही कशमकश के बीच आखिरकार नेतृत्व की तरफ से अखिलेश यादव टीपू को ही मिशन 2017 फतह करने को अपना सुल्तान घोषित करना पड़ा है. इसका ऐलान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य किरनमय नंदा ने सोमवार को यहां सपा मुख्यालय में मीडिया के समक्ष किया.
श्री नंदा ने पत्रकारों से कहा विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ही समाजवादी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. देश में अखिलेश जैसा कोई दूसरा चेहरा राजनीति में नहीं है. उन्होंने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने हम सभी को यही संदेश दिया है और हम लोग चुनावी सफर के लिए अखिलेश यादव की सरकार के कार्यों और उनके चेहरे पर ही जनता के बीच जा रहे हैं.
उन्होंने कहा मुलायम ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी की संवैधानिक व्यवस्था और प्रक्रियागत बात कही थी, जिसका अर्थ कुछ और निकाला गया. श्री नंदा ने कहा पार्टी संविधान के मुताबिक चुनाव के बाद विधायक ही अपना नेता चुनते हैं. संसदीय बोर्ड उस पर फैसला लेता है. इन्हीं बातों को ‘नेताजी’ ने कहा था.
विदित हो कि चार दिन पहले ही मुलायम ने मीडिया से साफ तौर पर कहा था ‘चुनाव बाद विधायक ही मुख्यमंत्री चुनेंगे’. मुलायम ने जब यह बात कही तब सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी उनके साथ मौजूद थे. इसके बाद ही सपा में घमासान मच गया. जनता में एक बार फिर से समाजवादी परिवार की अन्तर्कलह सड़क पर आ गयी.