उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे.फिलहाल दोनों के बीच बातचीत जारी है.यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब मुलायम ने नरम रुख इख्तियार करते हुए एक दिन पहले सोमवार को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
इस मुलाकात को पार्टी को विघटन से बचाने और साइकिल चुनाव चिन्ह बरकरार रखने के लिए मुलायम सिंह का आखिरी दांव माना जा रहा है.दिल्ली से लखनऊ लौटने के बाद मुलायम सिंह ने खुद सुलह के संकेत दिए. उन्होंने अपनी टीम से बात की और मीडिया से कहा कि पार्टी न टूटी है और न टूटेगी.
पार्टी एकजुट है और उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे.उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य का दौरा करेंगे और हर मंडल में एक जनसभा करेंगे.