मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर आज ऐलान किया है कि हमारे परिवार और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और सब एक हैं। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि परिवार एक है और पार्टी एक है और उसमें कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं और बने रहेंगे। अखिलेश के सीएम बने रहने को लेकर किसी को आपत्ति नहीं है। 2017 के चुनाव का चेहरा अकेले अखिलेश नहीं होंगे।
सपा सुप्रीमो ने पार्टी में एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ हैं। उन्होंने अमर सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हो। उन्होंने साफ किया कि अमर सिंह को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा। पार्टी में कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि चुनाव में बहुमत मिलने के बाद ही नेता चुनेंगे और सीएम को लेकर कोई फैसला होगा।
उन्होने कहा कि हमें यूपी की जनता पर पूरा विश्वास है। साजिश करने वालों का आधार नहीं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि रामगोपाल यादव की बात की कोई अहमियत नहीं। शिवपाल यादव की वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवपाल की वापसी का फैसला मुख्यमंत्री अखिलेश करेंगे। बर्खास्त मंत्रियों की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ता हूं। राज्य कैबिनेट में किसे शामिल करना है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तय करेंगे।
मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं दो-तीन बातें आपके सामने रखना चाहता हूं। मैं शुरू से ही समाजवाद की राह पर चला हं। सभी को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है। शुरु से ही मैं जनता के हितों का ख्याल रखता आया है। मुलायम के साथ बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव नदारद रहे।
मुलायम के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच मुलाकात हुई। पार्टी दफ्तर में शिवपाल और मुलायम के बीच लंबी बातचीत हुई। खबरों के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस बैठक में पहुंचे। पार्टी दफ्तर में सभी बर्खास्त मंत्री भी पहुंचे जिसमें बर्खास्त मंत्री शादाब फातिमा और गायत्री प्रजापति भी मौजूद रहे।