पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अखिलेश दास मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दास को कांग्रेस में शामिल करने की औपचारिक घोषणा की.
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी छोटे-बड़े विधानसभा क्षेत्रों में व्यापारी वर्ग प्रभावी भूमिका में हैं और अखिलेश दास की पूरे प्रदेश के व्यापारियों पर गहरी पकड़ है. चुनाव के इस दौर में अखिलेश दास का कांग्रेस में शामिल होना बसपा व भाजपा के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.
कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद अखिलेश दास ने कहा कि यह उनकी घर वापसी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसीदास के पुत्र, लखनऊ के पूर्व मेयर, केंद्र में राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे अखिलेश दास को मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई.