अमेरिका में मंजीत सिंह जीके पर न्यूयॉर्क में किया गया हमला

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके पर यहां हमला कर दिया। उन्हें चोटें आई हैं। उनके एक साथी को जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आरोप है कि हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

21 अगस्त को उन पर न्यूयॉर्क में भी हमला किया गया था।मंजीत सिंह के मुताबिक, अगले साल गुरुनानक देवजी का 550वां प्रकाशोत्सव है। वे इस संबंध में चर्चा के लिए कैलिफोर्निया के यूबा शहर में पहुंचे थे। यहां 30 से 35 खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें और उनके साथी को घेरकर मारा। मंजीत सिंह ने कहा हमला मुझे डरा नहीं सकता।

खालिस्तान की मांग करने वाले अपनी लड़ाई जारी रख सकते हैं, लेकिन हिंसा किसी मसले का हल नहीं है। हम खालिस्तान की लड़ाई का हिस्सा नहीं हैं।इस घटना पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर कहा कि यह पूरे सिख के दस्तार पर हमला था। इस हमले को आईएसआई के एजेंट्स ने अंजाम दिया।

उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से यह मामला अमेरिकी सरकार के सामने उठाने की मांग की है।उधर सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) संगठन ने मंजीत सिंह पर ही हमला करवाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मंजीत के कुछ समर्थकों ने यूबा शहर में हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी।

एसएफजे के लीगल एडवाइडर गुरपतवंत पन्नुन के मुताबिक, उन्होंने इस मामले में मंजीत के खिलाफ यूएस जस्टिस डिपार्टमेंटमेंट में शिकायत दर्ज कराई है। ताकि वह फिर कभी अमेरिका में इस तरह की हरकत ना कर पाएं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *