बीकानेर में 15 अगस्त से राजकीय आपातकालीन 108 सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस सेवा एवं चिकित्सालयों की बेस एम्बुलेंस सेवा का एकीकरण हो जाएगा।प्रदेश में एम्बुलेंस की सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से सरकार एकीकृत एम्बुलेंस जीवन वाहिनी की शुरूआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 15 अगस्त को अजमेर से इस सेवा योजना का शुभारम्भ करेंगी.
विसनीय सूत्रों के अनुसार एनएचएम के अन्तर्गत संचालित सेवाओं को एकीकृत कर जीवन वाहिनी योजना बनाई गयी है. नये कलेवर के साथ शुरू होने वाली इस योजना के तहत एक कॉल में एम्बुलेंस गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. ये सेवाएं 108 या 104 डॉयल करने पर उपलब्ध हो सकेगी.
इस योजना को जीपीएस सिस्टम मोबाइल एप तथा ऑन लॉइन सोफ्ट वेयर से जोड़ा जा रहा है, जिससे कॉल पर तत्काल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए चिकित्सा महकमें की 108 एम्बुलेंस, 104 जनन एक्सप्रेस सेवा, बेस एम्बुलेंस सेवा तथा 104 चिकित्सा परामर्श सेवा को जोडकर एकीकृत रूप दिया जा रहा है.
इस सेवा का लाभ आपातकालीन सेवाओं, प्रसूताओं, नवजात शिशु, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति के साथ साथ पुलिस व फायर से जुड़े आवश्यक कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा.