Ab Bolega India!

अजय माकन ने दिया दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है, हालांकि अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. बता दें कि अजय माकन इलाज के लिए विदेश गए हैं.

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अजय माकन ने अपना इस्‍तीफा 13 सितंबर को ही अपना इस्‍तीफा पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी के पास भेज दिया था. हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि दिल्‍ली के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब दिल्‍ली चुनाव को देखते हुए किसी युवा चेहरे को नई जिम्‍मेदारी सौंप सकती है. इससे पहले जब निगम चुनावों में कांग्रेस की हार हुई थी, तब भी अजय माकन ने अपने इस्‍तीफे की पेशकश की थी. लेकिन उस समय उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ था.

Exit mobile version