पटना एयरपोर्ट हादसे में हुई एयरलाइन कर्मचारी की मौत

पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक इलेक्ट्रिक बस से कुचल जाने से एक एयरलाइन कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।मृतक की पहचान प्रिंस राज के रूप में हुई है, जो इंडिगो एयरलाइंस का कर्मचारी था।

इस हादसे में उनकी साथी लौने भी घायल हो गई और फिलहाल वह बिहार की राजधानी के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।प्रिंस, जो अपना जन्मदिन मना रहे थे, लौने के साथ इंडिगो के संचालन के 15 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पीड़ित हवाईअड्डे के गेट नंबर 1 पर एक कैब से उतरे और कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सिटी बस सेवा से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक बस आ गई। बस तेज रफ्तार में थी।प्रिंस वाहन के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला टक्कर लगने पर कुछ दूर जा कर गिर गई।

हवाईअड्डा पुलिस चौकी पर तैनात मामले के एक जांच अधिकारी ने कहा हमने गलती करने वाले चालक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और लापरवाही से गाड़ी चलाने के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और उसे गिरफ्तार किया है।हादसे के बाद एयरलाइन संचालक ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *