दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर : दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी

राजधानी दिल्ली के लोगों को लगातार दूसरे दिन प्रदूषण का गंभीर दंश झेलना पड़ा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार आज भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।

कमेटी के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 408, द्वारका सेक्टर-8 में 405 ,अलीपुर में 403 जहांगीरपुरी में 423 पर दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह बवाना में एक्यूआई 447 रहा। आनंद विहार में 408, पटपड़गंज में  404 और वजीरपुर में 411 रहा। चारों ही स्थानों पर यह गंभीर श्रेणी में है।

उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता को शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 तक को खराब और 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 तक को गंभीर श्रेणी में आता है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *