Ab Bolega India!

Air India का डाटा अकाउंट हैकरों के कब्जे में

एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट देर रात हैक कर लिया गया, जिसके बाद हैकर्स ने पेज पर विवादित पोस्ट किए. अकाउंट पर हैकर्स ने लिखा कि एयर इंडिया का अकाउंट हैक कर लिया गया है.अब आपकी सारी बातचीत और जरूरी डाटा हमारे कब्जे में है.

हालांकि, गुरुवार सुबह तक पेज को फिर से सुरक्षित कर लिया गया. मामले में फिलहाल एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के ट्विटर पेज को टर्किश साइबर आर्मी आयिलदिज टिम नाम के हैकर्स ग्रुप ने हैक किया था.

उन्होंने पेज के हैक होते ही पहला पोस्ट किया कि आपका अकाउंट टर्किश साइबर आर्मी आयिलदिज टिम ने हैक कर लिया है और आपका जरूरी डाटा हमारे कब्जे में है.इसके बाद एक अन्य पोस्ट में लिखा गया जरूरी घोषणा- हमारी (एयर इंडिया) की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.अब से हम सिर्फ टर्किश एयरलाइन्स के जरिए ही उड़ान भरेंगे.

एक अन्य पोस्ट में टर्की के झंडे के आगे बंदूक लिए एक आतंकी को दिखाया गया. जिस हैकर्स ने एयर इंडिया के अकाउंट को हैक किया था वे खुद को टर्किश साइबर आर्मी बताते हैं. इतना ही नहीं वे जो भी पेज हैक करते हैं, उसका स्क्रीनशॉट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हैं.

Exit mobile version