कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से अमेरिका में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए एयर इंडिया 11 से 19 जुलाई के बीच 36 उड़ानों को संचालित करेगा. इसके लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर 6 जुलाई को रात 8 बजे से होगी.
एयर इंडिया ने ट्वीट करके अमेरिका के नयूयॉर्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों के लिए टिकट बुकिंग का समय बताया है. कोरोना महामारी के दौरान विदेश से भारतीयों को लाने के लिए वंदे मातरम मिशन का चौथा फेज 3 जुलाई से शुरू हो रहा है.
एयर इंडिया और घरेलू प्राइवेट कंपनियों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. ऐसे उड़ानों के लिए टिकट की तय कीमत ली जाएगी.जून में अमेरिका के ट्रांसपोर्ट विभाग ने भारत पर आरोप लगाया था कि वो भेदभाव और अड़ंगेबाजी वाला बर्ताव कर रहा है.
इसके बाद अमेरिकी ट्रांसपोर्ट विभाग ने भारत के चार्टर फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा देने की बात कही थी. सिविल एविएशन मंत्रालय ने कहा था कि उससे अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देशों ने वंदे भारत मिशन के तहत यात्रियों को एयर इंडिया से ले जाने के लिए आग्रह किया है. मंत्रालय ने कहा था कि वो इस आग्रह पर विचार कर रहा है.