मुंबई से दिल्ली के लिए जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई 864 से एक एयर होस्टेस (53) गिर गई। उसे नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उड़ान भरने से चंद मिनट पहले हुआ। फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि यह हादसा कब हुआ।
एयरलाइंस के सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त महिला एयर होस्टेस एयरक्राफ्ट का गेट बंद कर रही थी। पीछे से धक्का लगने पर वह एयरक्राफ्ट से जमीन पर जा गिरी। इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।