मुंबई एयरपोर्ट पर एक हादसे में उस समय 150 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई जब लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के एक विमान का टायर फट गया.इस दुर्घटना के कारण मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे काफी देर तक बंद रहा.मंगलवार देर रात नागपुर से आये एयर इंडिया के एक विमान की लैंडिग जैसे ही खत्म हुई उसका टायर फट गया, जिससे विमान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हालांकि विमान में सवार सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.विमान से निकलने के दौरान कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद रनवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया, जिससे एयरपोर्ट पर विमान के आने जाने में भी दिक्कत आई.