हांगकांग से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खराबी आने के बाद उसे देर रात कोलकाता में एहतियात बरतते हुए उतारा गया। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि एआई 315 उड़ान हांगकांग से नयी दिल्ली जा रहा था और रास्ते में पायलट को इंजन में गड़बडी का पता लगा और उन्होंने यहां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि एहतियात बरतते हुए विमान को यहां करीब रात में आठ बजकर करीब 25 मिनट पर उतारा गया। इंजीनियरों ने तुरंत ही गडबडी की जांच की और कहा कि यह दिल्ली के लिए उडान भरने की स्थिति में नहीं है। सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और उन्हें दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजा जाएगा।