Ab Bolega India!

तकनीकी गड़बड़ी के कारण एयर इंडिया की उड़ान रद्द

air-india-plane

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि कल शाम यहां से नयी दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया उडान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रदद कर दिया गया है। इस विमान में अन्य यात्रियों के साथ-साथ पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी सवार थे।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘नयी दिल्ली जाने वाली यह उड़ान कोलकाता से उड़ान भरने के लिए तैयार थी कि तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला और उसने ग्राउंड स्टॉफ को इसकी सूचना दी।’ उन्होंने बताया कि उडान रद्दे होने के बाद सभी 237 यात्रियों को विमान से उतारा गया तथा बासित सहित 50 यात्रियों को बाद की उड़ान से भेजा गया।

Exit mobile version