एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि कल शाम यहां से नयी दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया उडान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रदद कर दिया गया है। इस विमान में अन्य यात्रियों के साथ-साथ पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी सवार थे।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘नयी दिल्ली जाने वाली यह उड़ान कोलकाता से उड़ान भरने के लिए तैयार थी कि तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला और उसने ग्राउंड स्टॉफ को इसकी सूचना दी।’ उन्होंने बताया कि उडान रद्दे होने के बाद सभी 237 यात्रियों को विमान से उतारा गया तथा बासित सहित 50 यात्रियों को बाद की उड़ान से भेजा गया।