Ab Bolega India!

दिल्ली में एयर होस्टेस की सड़क हादसे में मौत

air-india-hostess

फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाली एक एयर होस्टेस की दिल्ली में घटित हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-28 में रहने वाली शंकबरी जुत्सी एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस कार्यरत थी। शकंबरी के ससुर के मुताबिक करीब एक महीना पहले उनके बेटे को ब्लड कैंसर का पता चला था, जिसका इलाज गुडगांव के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के लिए गुडग़ांव में ही एक फ्लैट में रह रही थी।

आज सुबह शकंबरी एयर इंडिया की कैब से ही सुबह 4.30 बजे अपने घर से रवाना हुई थी। परिजनों के मुताबिक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया के ही एक पायलट जो कि रास्ते से एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे, उन्होंने रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त कार देखी। इसके बाद उन्होंने ही शकंबरी को वसंतकुंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शकंबरी का एक 8 वर्षीय बेटा है।

Exit mobile version