मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को पद से हटाया गया

Mumbai-Police-Commissioner-

मुंबई के पुलिस कमिश्नर को महाराष्ट्र सरकार ने पद से हटा दिया है. उनकी जगह अहमद जावेद को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस की जांच की देख रेख कर रहे मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को उनके पद से हटा दिया है. उन्हें महाराष्ट्र का नया महानिदेशक (होम गार्ड्स) नियुक्त किया गया है. मारियो को हटाने के आदेश उन्हें सौंप दिए गए हैं.

राज्य सरकार ने मारिया की जगह डीजी (होम गार्ड्स) अहमद जावेद को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. मारिया मंगलवार को ही जावेद को कमिश्नर का चार्ज सौंप देंगे. प्रदेश के गृह सचिव के पी बक्शी ने कहा कि सरकार त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले आदेश जारी करना चाहती थी.मारिया का कार्यकाल 30 सितंबर तक था. वह दिसंबर 2016 में सेवानिवृत हो जाएंगे. मालूम हो कि हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस पर मारिया खुद नजर रखे हुए थे. 

उन्होंने खुद कई घंटों तक इस केस की मुख्य आरोपी शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी और अन्य आरोपियों से पूछताछ की थी. जिन लोगों से इस मामले में पूछताछ की गई उनमें इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय शामिल हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …