भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. इसकी पहली कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी जींद में हुंकार रैली का आयोजन करेगी. अमित शाह की अगुवाई में हरियाणा के जींद में एक लाख बाइकों की रैली निकाली जाएगी, जिसके बाद अमित शाह रैली को संबोधित भी करेंगे.
सैकड़ों सुरक्षा कर्मी जींद में तैनात किए गए हैं. अर्द्धसैनिक बलों की 42 कंपनियां तैनात की गई हैं.इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (14 फरवरी) को जींद में मोटरसाइकिल चला कर युवा हुंकार रैली की तैयारियों की जायजा लिया. सत्तारूढ़ भाजपा रैली में कम से कम एक लाख मोटरसाइकिलें आने की उम्मीद कर रही है.
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर मोटरसाइकिल चलाते हुए रैली स्थल तक गए. उनके साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ.पी. धनकड़ और अन्य लोग थे.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में 15 फरवरी को हरियाणा के जींद में निकाले जाने वाली एक लाख बाइकों की रैली को मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है.
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(एनजीटी) ने बीते 9 फरवरी को राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा था. एनजीटी ने यह आदेश याचिकाकर्ता समीर सोढ़ी द्वारा दाखिल उस हलफनामे पर दिया है, जिसमें उन्होंने ऐसी रैलियों से स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने की ओर इशारा किया है.
याचिका में कहा गया था कि बाइक के स्थान पर सरकार को प्रतिभागियों को पर्यावरण के अनुकूल यातायात के साधनों को प्रयोग करने के लिए कहना चाहिए. सोढ़ी ने न्यायालय से कहा अधिकारियों को रैली के दौरान या तो बाइक की संख्या को कम करने या फिर ज्यादा पर्यावरण अनुकूल साधन या तरीका अपनाने जैसे साइकिल, पैदल या ई-रिक्शा को प्रयोग करने के निर्देश देना चाहिए.