कांग्रेस पार्टी भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एवं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड सौदे पर ‘संसद और राष्ट्र को गुमराह करने को लेकर’ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ये दोनों नेता ढिठाई से खुल्लम-खुल्ला झूठ बोल रहे हैं। रमेश ने कहा, सुब्रमण्यम स्वामी ने संसद में सोनिया गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ बोला है, एक दस्तावेज का हवाला भी दिया है जो उनके अनुसार इटली की एक अदालत का फैसला है।
वास्तव में ये 13 पृष्ठों का दस्तावेज दो पृष्ठों का ईमेल है जिसे स्वामी ने खुद को ही भेजा है। इसके नौ पेज को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीगुरुस डॉट कॉम से डाउनलोड किया गया है और शेष दो पेज एक भारतीय चैनल द्वारा चलाई गई खबर का हिस्सा हैं।
स्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी के समक्ष चालू सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को दर्ज कराए जाने की संभावना है। रमेश ने कहा, जिस दस्तावेज को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा को इटली की अदालत का फैसला कहा, वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जिस बैठक में भाग लिया था, उसका लिखित ब्यौरा था।