असम में विधानसभा चुनाव के लिए असम गण परिषद (अगप) ने पहली सूची में अपने 26 उम्मीदवरों की घोषणा की.इससे पूर्व दो बार अगप सत्ता में रह चुकी है. यह भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड रही है. राज्य की 126 सीटों वाली विधानसभा में अगप 26 क्षेाों में चुनाव लड़ रही है.
जिन प्रमुख नेताओं को पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र भरने का मौका मिला है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत, पार्टी अध्यक्ष अतुल बोरा और पूर्व अध्यक्ष वृन्दावन गोस्वामी शामिल हैं.श्री बोरा ने पार्टी मुख्यालय में इनके नामांकन की घोषणा कि और कहा इन 26 विधानसभा क्षेाों के अलावा हम कुछ और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जहां हमारा भाजपा के साथ मैी प्रतिस्पर्धा होगी.
श्री बोरा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया वे पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें और पार्टी को मजबूती प्रदान करें.उन्होंने कहा भाजपा के साथ उनका गठबंधन है. पार्टी अकेले अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती इसीलिए हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया है.