Ab Bolega India!

मोदी की मदद में अब वसुंधरा का नाम भी

vasundhra-raje

वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी ललित मोदी को ट्रैवेल डॉक्युमेंट मुहैया कराने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सामने आ रहा है। एक टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि वसुंधरा ने अगस्त, 2011 में ललित मोदी को ब्रिटेन में रहने के लिए इजाजत दिलाने में मदद की थी। बताया जा रहा है कि वसुंधरा ने तब शर्त रखी थी कि वे तभी मदद करेंगी, जब इस बारे में भारतीय एजेंसियों को न बताया जाए। उस समय वसुंधरा राजस्थान विधानसभा में नेता, विपक्ष थीं।मैं ललित मोदी के परिवार को लंबे समय से जानती हूं। मैंने कभी यह बात नहीं छुपाई है। मैं नहीं जानता हूं कि आप किन कागजों की बात कर रहे हैं।खास बात यह है कि ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया को कुछ कागजात जारी किए थे। इन्हीं कागजातों में से वह पेपर भी शामिल है, जिसमें वसुंधरा की ओर से ललित मोदी के समर्थन में बयान दर्ज है।

ललित मोदी की मदद करने के आरोप का सामना कर रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली सामने आए। इस विवाद पर पहली बार बयान देते हुए जेटली ने कहा, ‘सुषमा पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और पार्टी व सरकार विदेश मंत्री के साथ खड़ी है। उन्होंने जो किया सही किया।’ जेटली ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।जेटली ने कहा, ‘हमारी सरकार में मंत्री फैसले खुद लेते हैं और उनके इस फैसले के लिए पूरी सरकार जिम्मेदार है।’ जेटली से जब पूछा गया कि बीजेपी में आस्तीन का सांप कौन है तो उन्होंने यह कहते हुए सवाल टाल दिया कि अगला सवाल पूछिए। जेटली के मुताबिक ईडी ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को नोटिस जारी किया है।

बताया जा रहा है कि साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके दफ्तर में मुलाकात की। इस दौरान अरुण जेटली भी वहां मौजूद थे।आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और करप्शन के आरोपी ललित मोदी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मदद किए जाने की कांग्रेस ने जांच की मांग की है। मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ”एक विदेश मंत्री ने देश के भगोड़े की मदद क्यों की इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। हमें मोदी सरकार पर भरोसा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट एसआईटी का गठन कर इसकी जांच कराए।”

कांग्रेस ने पुर्तगाल में ललित मोदी की पत्नी की सर्जरी होने की खबर से भी इनकार किया है। अपनी सफाई में सुषमा स्वराज ने कहा था कि ललित मोदी ने उनसे बात की थी और कहा था कि पुर्तगाल में कैंसर से जूझ रही उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना है, इसलिए उन्हें वहां बतौर कंसेंट हस्ताक्षर के लिए जाना है। उसी आधार पर उन्होंने ब्रिटेन से ट्रैवल डॉक्युमेंट्स दिलाने की मांग की थी। इसी संबंध में कांग्रेस ने दावा किया है कि मानवीय आधार पर मदद की बात ही झूठी है क्योंकि पुर्तगाल में कोई सर्जरी ही नहीं हुई।

Exit mobile version