Ab Bolega India!

चिदंबरम की विदेश में साढ़े नौ करोड़ की संपत्ति : निर्मला सीतारमण

विदेश में मौजूद संपत्ति छुपाने के आरोप में पी चिदंबरम की पत्नी, बेटे और बहू के खिलाफ दायर चार चार्जशीटों के बहाने भाजपा ने उन्हें चौतरफा घेरा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर चिदंबरम पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ काला धन एक्ट, 4 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उनके विदेशों में कई अवैध अकाउंट हैं।

आयकर विभाग का अनुमान है कि विदेशों में चिदंबरम की 300 करोड़ डॉलर की संपत्ति है।वहीं निर्मला सीतारमण ने भी चिंदबरम की तुलना नवाज शरीफ से कर डाली। चिदंबरम ने भी शाह और सीतारमण के हमले का जवाब दिया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद गंवा चुके नवाज शरीफ से चिंदबरम की तुलना कर डाली।

उन्होंने कहा चिदंबरम ने आयकर रिटर्न में ब्रिटेन के कैम्ब्रिज में 5.37 करोड़ की संपत्ति की सूचना नहीं दी। ब्रिटेन में एक अन्य जगह 80 लाख और अमेरिका में 3.28 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा भी छुपाया। क्या कांग्रेस में भी नवाज शरीफ जैसे लोग हैं? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जो खुद जमानत पर हैं, क्या वह चिदंबरम की जांच कराएंगे?

बता दें कि पनामा पेपर केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पिछले साल जुलाई में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।निर्मला के बयान पर चुटकी लेते हुए चिदंबरम ने कहा दिल्ली में चर्चा है कि निर्मला को रक्षा मंत्री के पद से हटाकर आयकर विभाग का वकील बनाया जा रहा है।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया आयकर विभाग का अंदाजा है कि पूर्व वित्त मंत्री के विदेशों में करीब 300 करोड़ डॉलर हैं। अब समझे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने काले धन पर एसआईटी क्यों नहीं बनाई। वह अपने आप को कैसे फंसा सकते थे।

इस पर चिदंबरम ने कहा कि देश की सबसे अमीर पार्टी का मुखिया अरबों डॉलर के ख्वाब देख रहा है। आप काला धन लाएं और सबको 15-15 लाख रुपए दें।अायकर विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ काला धन कानून के तहत चार चार्जशीट दायर की हैं। ये चार्जशीट चिदंबरम की पत्नी नलिनी, बेटे कार्ति और बहू श्रीनिधि के खिलाफ हैं।

चेन्नई में स्पेशल कोर्ट के समक्ष दायर चार्जशीटों के मुताबिक, चिदंबरम के परिवार के इन सदस्यों की यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज में 5.37 करोड़ की और इसी देश में 80 लाख की एक और संपत्ति है। अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।चार्जशीट में दावा है कि इस निवेश की जानकारी टैक्स अधिकारियों को नहीं दी गई। चिदंबरम के बेटे कार्ति के सह स्वामित्व वाली कंपनी चेस ग्लोबल एडवाइजरी ने भी इसके बारे में नहीं बताया। यह नियमों का उल्लंघन है।

Exit mobile version