Ab Bolega India!

आरबीआई जल्द करेगा 50 और 20 रुपये के नए नोट जारी

rbi

आरबीआई ने घोषणा की कि वह नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले 50, 20 रुपये का नया नोट जल्द जारी करेगा, लेकिन वर्तमान में प्रचलित दोनों मूल्य के नोट वैध बने रहेंगे.भारतीय रिजर्व बैंक ने यह कहा है कि बैंक नोटों के पीछे साल 2016 मुद्रित किए जाएंगे.

केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर पोस्ट की गई अधिसूचना में कहा गया है भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत 50 रुपये मूल्य का नोट शीघ्र जारी करेगा जिसके दोनों नम्बर पैनलों में अक्षर जड़े हुए (इनसेट) नहीं होंगे, जबकि महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत 20 रुपये मूल्य के नए नोटों के दोनों नम्बर पैनलों में एल अक्षर जड़े हुए होंगे.

यह निर्णय नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर नकदी की कमी के मद्देनजर लिया गया है, क्योंकि 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की आपूर्ति नकदी की वर्तमान मांग को पूरा करने में अपर्याप्त साबित हो रही है.

Exit mobile version