भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली मेट्रो में सफर किया. दोनों नेताओं ने मंडी हाउस से अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ सेल्फी खींची और उसे ट्विटर पर शेयर किया.सफर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली मैट्रो में हूं, हम अक्षरधाम मंदिर की तरफ जा रहे है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली मेट्रो के इस सफर का अनुभव साझा किया. पूरे सफर के दौरान दोनों नेताओं ने स्टेशन पर खड़ी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
जहां-जहां मेट्रो रुकी लोगों ने ट्रेन के शीशे से लगकर पीएम मोदी की तस्वीरें खींची. मंडी हाउस स्टेशन पर जैसे ही पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम पहुंचे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए इसके बाद दोनों नेता अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मंदिर तक गाड़ियो से पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर दोनों प्रधानमंत्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
मंदिर में प्रवेश के बाद दोनों प्रधानमंत्री अक्षरधाम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे जहां उन्होंने श्री स्वामीनारायण भगवान की विशालकाय मूर्ति को नमन किया. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी दोनों नेताओं को मंदिर के आर्किटेक्चर और स्वामीनारायण ट्रस्ट के इतिहास के बारे में बताते नजर आए.