Ab Bolega India!

आखिर 16 दिन बाद फिर घटे पेट्रोल – डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने 16 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के रेट कम किए हैं।दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ। यहां रेट 82.62 रुपए हो गया है। डीजल के रेट 11 पैसे घटकर 75.58 रुपए हो गए।

इससे पहले 5 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए थे, जब सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपए घटाई और तेल कंपनियों ने 1 रुपया कम किया था।

Exit mobile version