अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल को लॉन्च करने की घोषणा की है।करीना ने अपनी रसोई से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह यह पूछती हुई नजर आती हैं कि क्या बेक हो रहा है? इसके बाद वह माइक्रोवेव से अपने किताब की एक कॉपी निकालकर कहती हैं यह बेक हो रहा है।
एक लेखक के तौर पर अपने सफर को याद करते हुए अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा इसमें मेरी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी बाइबिल लिखने दोनों के ही सफर का जिक्र है।ये दिन अच्छे भी थे और बुरे भी।कभी मेरी काम पर जाने की इच्छा होती थी, तो कभी बिस्तर से उठने तक के लिए भी मुझे स्ट्रगल करना पड़ता था।
इस किताब में मेरी प्रेग्नेंसी और इस किताब को लिखने के दौरान की शारीरिक और भावनात्मक रुप से अनुभव किए गए सभी भावनाओं का वर्णन है।प्रेग्नेंसी बाइबिल ऑनलाइन उपलब्ध है।वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इसमें उनके विपरीत सुपरस्टार आमिर खान हैं।