दो अज्ञात आरोपियों ने 25 वर्षीय एक युवती पर तेजाब फेंक कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. युवती को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.हबीबगंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र यादव ने बताया कि शहर की अरेरा कॉलोनी में बाइक सवार दो अज्ञात आरोपियों ने सड़क पर जा रही एक युवती को उसके घर के पास ही तेजाब फेंक कर घायल कर दिया और फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है. वारदात के वक्त एक आरोपी नकाब और एक आरोपी बुर्का पहने हुए था.
यादव ने बताया कि पीड़िता शहर के एक निजी कॉलेज में शिक्षक है. तेजाब युवती के हाथ और कमर पर गिरा. उन्होंने बताया कि युवती का चेहरे पर तेजाब नहीं गिरा और उसका चेहरा सुरक्षित है.
युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.उन्होंने बताया कि युवती को उपचार के लिये शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. घटना के बाद युवती गहरे सदमें में है इसलिये फिलहाल उसके बयान नहीं हो सके हैं.