एसीबी ने 400 करोड़ रुपए के कथित टैंकर घोटाले में अपनी जांच के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ की। भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने पिछले सप्ताह विभव कुमार को तलब किया था और बुधवार को वह जांच में शामिल हुए। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केजरीवाल के निजी सचिव सुबह पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय पहुंचे।
दिल्ली सरकार से बर्खास्त किए मंत्री कपिल मिश्रा ने एसीबी को शिकायत की थी कि अरविंद केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों विभव कुमार और आशीष तलवार ने टैंकर घोटाले की जांच पर असर डाला है और घोटाले में मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश की गई।
सूत्रों ने बताया कि कपिल मिश्र ने बताया कि हटाए गए मंत्री ने यह भी दावा किया कि कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल के सहयोगी ने उनसे तत्कालीन राज्यपाल नजीब जंग को कुछ रिपोर्ट भेजने में देरी करने को कहा था। एसीबी ने कपिल का विस्तृत बयान पिछले सप्ताह रिकार्ड किया था।उसके आधार पर कुछ बिंदुओं पर कल उनसे पूछताछ की जाएगी।कपिल अब इस मामले में शिकायतकर्ता और गवाह बन गए हैं।