जम्मू-पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग से अबुदुजाना का शव लेने को कहा है. कश्मीर में लश्कर का टॉप कमांडर रहा अबु दुजाना मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. यह ऐसा पहला मौका होगा राज्य की पुलिस ने आतंकी के मारे जाने के बाद सीधे पाकिस्तान को उसका शव ले जाने के लिए कहा हो.
इससे कश्मीर में आतंकवाद फैलने के 28 सालों में हजारों पाकिस्तान के नागरिक सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा चुके हैं. लेकिन उनको लेकर इस तरह की नीति नहीं अपनाई गई है. पुलिस का तो यह भी कहना है कि वह आतंकवादी गतिविधियों से ज्यादा अय्याशी में व्यस्त रहता था.
पाकिस्तान का रहने वाला अबु दुजाना अरसा पहले हिंदुस्तान आया था.
पिछले चार साल में घाटी में हुए कई हमलों के पीछे इसी का हाथ माना जाता है. उसने उधमपुर कैंप पर हमला किया. 2015 में बीएसएफ के काफिले पर भी हमला करने वालों में यह शामिल रहा. उस पर सुरक्षा बलों ने 15 लाख का इनाम भी रखा था. उसे घेरने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अरसे से जाल बिछाया हुआ था.
सुरक्षा बलों को खबर मिली कि वह इन दिनों अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड के घरों में आ-जा रहा है. दोनों घरों पर सुरक्षा बलों की निगरानी थी. इस बार भी वह बीवी से मिलने आया था. सुरक्षाबलों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी. तलाशी अभियान के दौरान एक घर से गोली चली. इसके बाद सुरक्षा बलो की कार्रवाई में अबु दुजाना ढेर हो गया. इस मुठभेड़ के बाद कई जगहों पर पथराव हुआ. एक युवक की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए.