Ab Bolega India!

हर संकट से निपटने में सक्षम भारतीय वायुसेना

indian-air-force-12345

आईएएफ प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने शनिवार को कहा कि आईएएफ किसी भी तरह की चुनौती से उचित तरीके से निपटने के लिए तैयार है.अरुप राहा ने आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर लिखे संदेश में कहा वायुसेना अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है. हमारे योद्धा निरंतर आसमान से नजर बनाए रखते हैं.

आईएएफ प्रमुख ने कहा हम किसी भी खतरे का सामना करने और उचित रूप से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ को शनिवार को 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर लांच किया गया.वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 में की गई थी.

Exit mobile version