आईएएफ प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने शनिवार को कहा कि आईएएफ किसी भी तरह की चुनौती से उचित तरीके से निपटने के लिए तैयार है.अरुप राहा ने आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर लिखे संदेश में कहा वायुसेना अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है. हमारे योद्धा निरंतर आसमान से नजर बनाए रखते हैं.
आईएएफ प्रमुख ने कहा हम किसी भी खतरे का सामना करने और उचित रूप से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ को शनिवार को 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर लांच किया गया.वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 में की गई थी.